अटल सेतु से कूदकर महिला कर रही थी आत्महत्या की कोशिश, कैब ड्राइवर और पुलिस ने फुर्ती दिखाकर बचाया
मुंबई में अटल सेतु नाम से समंदर में कूद रही एक महिला को बचाने का वीडियो सामने आया है। जैसे ही महिला कूदने लगी वहां मौजूद एक कैब ड्राइवर और पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें ड्राइवर और पुलिस महिला को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ड्राइवर की फुर्ती से महिला की जान बच गई।
मुंबई। मुंबई में एक महिला के सुसाइड की कोशिश करने का वीडियो सामने आया है। महिला अटल सेतु नाम से प्रचलित ट्रांस हार्बर लिंक पर पहुंची और वहां से नीचे समंदर पर कूदने लगी। हालांकि, वहीं मौजूद एक कैब ड्राइवर और पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया।
वीडियो सीसीटीवी में कैद
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें ड्राइवर और पुलिस महिला को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला की पहचान 56 वर्षीय रीमा मुकेश पटेल के रूप में हुई है और वह मुंबई के उत्तर-पूर्व में एक उपनगर मुलुंड की निवासी है।
ड्राइवर की फुर्ती से बची जान
वीडियो में उसे अटल सेतु पर बने सुरक्षा अवरोधक पर बैठे देखा जा सकता है। फिर वह समुद्र में कुछ फेंकती है और कूदने का प्रयास करती है, लेकिन समय रहते ड्राइवर उसका हाथ पकड़ लेता है। इसके बाद पुलिस का एक गश्ती दल मौके पर पहुंचता है और उसे पकड़ने में ड्राइवर की मदद करता है।
कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बचाया
एक मिनट से अधिक समय तक चले साहसिक बचाव अभियान के बाद आखिरकार महिला को बचा लिया गया। मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,
अपने बहुमुल्य जीवन को महत्व देंः पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि मैं नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि अपने बहुमुल्य जीवन को महत्व दें और ऐसी परिस्थितियों में आवेग में आकर कोई कदम न उठाएं। कभी न भूलें, आपके प्रियजन इससे बेहतर के हकदार हैं। पिछले महीने ही एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने पुल से कूदकर जान दे दी थी।
- Log in to post comments