Gujarat: आदिवासियों के लिए प्रार्थना सभा से पहले आप-कांग्रेस विधायक नजरबंद, पुलिस ने 58 लोगों को हिरासत में लिया
आप और कांग्रेस विधायक को मंगलवार को घरों में नजरबंद कर दिया गया। उनके समर्थकों को उन दो आदिवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्टेच्यू आफ यूनिटी की ओर जाने से रोक लिया गया जिनकी पिछले सप्ताह पिटाई के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा कि मृत आदिवासियों के लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास केवडि़या में प्रार्थना सभा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई।
नर्मदा। गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस विधायक को मंगलवार को घरों में नजरबंद कर दिया गया। उनके समर्थकों को उन दो आदिवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्टेच्यू आफ यूनिटी की ओर जाने से रोक लिया गया, जिनकी पिछले सप्ताह पिटाई के बाद मौत हो गई थी।
दो आदिवासियों युवकों की मौत के बाद राजनीति ते
पुलिस ने कहा कि मृत आदिवासियों के लिए स्टेच्यू आफ यूनिटी के पास केवडि़या में प्रार्थना सभा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई। छह श्रमिकों ने गत छह अगस्त को नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार पटेल की प्रतिमा के पास निर्माणाधीन आदिवासी संग्रहालय स्थल पर चोरी के संदेह में दो आदिवासियों जयेश तडवी और संजय तडवी की पिटाई कर दी थी।
जयेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं संजय ने आठ अगस्त को एक सरकारी अस्पताल में आखिरी सांस ली। आप विधायक और आदिवासी नेता चैतार वसावा तथा कांग्रेस विधायक अनंत पटेल ने प्रार्थना सभा के लिए कावडिया जाने की योजना बनाई थी।
58 लोगों हिरासत में
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुम्बे ने कहा कि वसावा को नर्मदा जिले में उनके पैतृक गांव बोगाज स्थित घर में नजरबंद रखा गया है। बोगाज में पांच अन्य लोगों को भी नजरबंद रखा गया है। इसके अलावा 58 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
- Log in to post comments