सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद सिसोदिया के घर में जश्न का माहौल, बांटी गई मिठाइयां; देखें VIDEO
आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और खुद सिसोदिया के घर में खुशी का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आप नेता मनीष के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं। परिवार के लोगों के आंखों में खुशी के आंसू नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली:- 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। अदालत ने सिसोदिया को जमानत देने का मुख्य आधार ट्रायल शुरू होने में देरी बताया। मनीष अब 17 महीने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे।
इन सबके बीच सिसोदिया (Manish Sisodia Bail) को बेल मिलने के बाद AAP के नेताओं के एक के बाद एक बयान आए। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले (Delhi Excise Scam) में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया के आवास पर मिठाइयां बांटी गई। आप नेता और मंत्री आतिशी ने तो जमानत मिलने पर बोलते हुए रो गईं। संजय सिंह ने 17 महीनों का हिसाब कौन देगा पूछा।
बता दें कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सिसोदिया को तेजी से ट्रायल करने के अधिकार से वंचित किया गया और तेजी से ट्रायल का अधिकार महत्वपूर्ण है। अदालत ने यह भी संज्ञान में लेते हुए कहा कि निकट भविष्य में ट्रायल पूरी होने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है क्योंकि 495 गवाहों और हजारों दस्तावेज जो लाखों पन्नों में हैं उन्हें देखा जाना है।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया के जाल जाने के बाद पत्नी सीमा सिसोदिया बीमार पड़ गई थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 फरवारी 2024 को पैरोल पर बाहर आए सिसोदिया को लेकर सीमा ने एक्स पर लिखा था कि "आज मनीष सिसोदिया कस्टडी पैरोल पर मुझसे मिलने आए, ठीक एक साल पहले इसी दिन उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस एक साल में हमें और हमारे परिवार को समर्थन, सम्मान, स्नेह, प्यार और प्रोत्साहन देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।"
- Log in to post comments