UP न्यूज़: 19 साल से बीएड की अवैध डिग्री पर नौकरी कर रही थीं दो महिला शिक्षक, अब होगी बड़ी कार्रवाई
यूपी के अंबेडकरनगर में दो महिला शिक्षक पिछले 19 साल से बीएड की अवैध डिग्री पर नौकरी कर रही थीं। एसटीएफ ने जांच के बाद दोनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। अवैध डिग्री पर अभी तक दोनों ने तीन करोड़ रुपये से अधिक वेतन हासिल किया है। दोनों की तैनाती वर्ष 2005 में हुई थी।
अंबेडकरनगर:-बेसिक शिक्षा विभाग की आंख में धूल झोंककर पिछले 19 वर्ष से दो महिला शिक्षक बीएड की अवैध डिग्री पर नौकरी करती पकड़ी गई हैं। दोनों ने छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित दून इंटरनेशनल विश्वविद्यालय से बीएड किया है, जबकि यूजीसी ने इस विवि को अवैध घोषित किया है। एसटीएफ ने जांच के बाद दोनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।
दोनों की तैनाती वर्ष 2005 में हुई थी। अवैध डिग्री पर अभी तक दोनों ने तीन करोड़ रुपये से अधिक वेतन हासिल किया है। बीएड की अवैध डिग्री पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही मान्धाता एवं सरोजलता को एसटीएफ ने पकड़ा है। मान्धाता ने अक्टूबर 2003 में उक्त विवि से बीएड पास किया था। वहीं, सरोजलता ने फरवरी 2005 में उक्त संस्था से बीएड पास किया था।
विभाग भी करेगा कार्रवाई
मान्धाता की तैनाती अकबरपुर शिक्षाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरा में एवं सरोजलता की तैनाती प्राथमिक विद्यालय बरौरा में है। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दो महिला शिक्षक की नियुक्ति में लगे अभिलेख अवैध होने पर कार्रवाई करने के लिए पत्र मिला है। आरोपितों को नोटिस जारी किया गया है, जवाब लेने के बाद विधिक और विभागीय कार्रवाई होगी।
- Log in to post comments