नशे की हालत में लुंगी और बनियान पहन कर स्कूल पहुंचा टीचर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक अजीब मामला सामने आया है। बता दें कि जशपुर में सरकारी स्कूल में प्रधान पाठक शराब के नशे में धुत्त हो कर लुंगी और बनियान पहन कर स्कूल पहुंच गए। वहां मौजूद अन्य टीचर्स ने उनकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। कुछ ही देर बार टीचर की वीडियो वायरल हो गई और शिक्षा विभाग ने उनके खिलाफ एक्शन लिया।
जशपुर:- छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले के सरकारी स्कूल में प्रधान पाठक शराब के नशे में धुत्त हो कर लुंगी और बनियान पहन कर स्कूल पहुंच गए। प्रधान पाठक की इस हालत से नाराज स्कूल के एक सहायक शिक्षक ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। घटना की सूचना शिक्षा विभाग को मिलने के बाद इस शराबी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक का है। फरसाबहार ब्लॉक के खवसकानी सरकारी स्कूल के प्रधानपाठक रोमानुस शराब के नशे में लूंगी और गंजी पहनकर ही स्कूल आ गए।
घटना के दौरान स्कूल के ही शिक्षक को यह सब इतना खराब लगा कि उसने प्रधान पाठक को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए स्कूल से भगा दिया। स्कूल में काफी देर तक शराबी प्रधानपाठक के चले ड्रामे का शिक्षक ने वीडियो बनाया और खुद वीडियो को वायरल भी कर दिया।
तत्काल प्रभाव से निलंबित
मामला उजागर होते ही शिक्षा विभाग ने फरसाबहार के डीईओ दुर्गेश देवांगन को जांच का आदेश दिया था। जांच में प्रधान पाठक के शराब के नशे में स्कूल आने की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर ने प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दो दिन पहले ही की थी अपील
उल्लेखनीय है कि इस घटना से दो दिन पहले ही सहायक शिक्षक और समग्र शिक्षक फेडरेशन ने एक पत्र जारी करके शिक्षकों से शराब पी कर स्कूल ना आने की अपील की थी। जारी किए गए पत्र में संगठन ने क्लास रूम में मोबाइल ना लेकर जाने और दिन में कम से कम 7 घंटा स्कूल में देने की भी अपील की थी।
- Log in to post comments