Skip to main content

'CM की अच्छी पहल, खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन', विनेश को ओलंपिक विजेता जैसी सुविधाएं देने पर बोले महावीर फोगाट

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है कि मुख्यमंत्री ने विनेश को सिल्वर मेडल विजेता जैसी सुविधाएं देने का एलान किया है। इससे भविष्य में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं सीएम नायब सैनी का धन्यवाद करता हूं। सीएम सैनी ने कहा भले ही वह ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई पर वो हमारे लिए चैंपियन हैं।

चरखी दादरी:-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा की है। इस पर विनेश के ताऊ और गुरु महावीर फोगाट (Mahaveer Phogat) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

महावीर फोगाट ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की एक अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि उन्हें रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं, भविष्य में इससे अन्य एथलीटों को प्रोत्साहन मिलेगा।

रजद पदक विजेता जैसी मिलेंगी सुविधाएं

ज्ञात हो कि बुधवार को रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में अयोग्य घोषित होने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने का एलान किया था। कुछ ही समय बाद सीएम नायब सैनी ने एक्स पर उन्हें रजत पदक विजेता जैसी सुविधाएं देने का एलान किया।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन हैं। उन्होंने कहा कि उनका सम्मान एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा।