Skip to main content

'हम मेहनत करने वाले लोग हैं' मोदी सरकार में लोको पायलट को क्या मिली सुविधाएं? रेल मंत्री ने राहुल गांधी को दिया जवाब

राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले लोको पायलटों की एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की थी। उन्होंने लोको पायलटों की मुलाकात रेल मंत्री से भी करवाई थी। वहीं उन्होंने लोको पायलटों से जुड़ी समस्याओं को जानकारी रेल मंत्री को देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। राहुल गांधी के पोस्ट पर रेल मंत्री ने आकंड़ों के साथ जवाब दिया।

दिल्ली:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले संसद भवन परिसर में लोको पायलटों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। कांग्रेस सांसद ने लोको पायटलों की मुलाकात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी करवाई। उन्होंने इस मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

लोको पायलटों से मिले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,"आज संसद भवन में लोको पायलटों से फिर मुलाकात की, जहां उन्होंने पर्याप्त आराम और केबिन में बुनियादी सुविधाओं की अपनी मांगों को दोहराया। प्रतिदिन रेल से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह अत्यंत आवश्यक है और बिलकुल जायज अनुरोध है।

उन्होंने पोस्ट मे आगे लिखा,"लोको पायलटों की रेल मंत्री जी से मुलाकात करवाई, जिन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी चिंताओं पर गौर करने का वादा किया। देशवासियों की सुरक्षित यात्रा के लिए इन समस्याओं के हल पर अमल सुनिश्चित करूंगा।"

रेल मंत्री ने राहुल गांधी को दिया जवाब

राहुल गांधी के पोस्ट पर रेल मंत्री ने प्रतिक्रिया दी। रेल मंत्री ने राहुल को पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, कांग्रेस के काल से आज हम भारतीय रेलवे को एक बेहतर स्थिति में लाने में कामयाब हुए है। लोको पायलट के लिए सुविधाओं में 2014 के बाद निरंतर सुधार हुआ है और आगे भविष्य में भी उन्हें और ज्यादा सुविधाएं देने के लिए हम तत्पर हैं। याद रहे, हम मेहनत करने वाले लोग है।' रेल मंत्री ने पोस्ट में कुछ आंकड़े भी शेयर किए।

रेल मंत्री ने शेयर किए आंकड़े

उन्होंने जानकारी दी कि साल 2004-14 तक लोको पायलट के लिए एसी वाले रेस्टिंग रूम्स की संख्या शून्य थी जो अब 558 हो चुकी है। वहीं, पहले एसी केबिन वाले इंजन की संख्या और वाशरुम वाले लोको कैब्स की संख्या शून्य थी, 2014 से लेकर 2024 तक इनकी संख्या क्रमश: 7075 और 815 हो गई है। उन्होंने कहा कि रनिंग रूम्स में लोको पायलट के लिए फुट मसाज की भी व्यवस्था है, जिसकी कांग्रेस नेताओं ने आलोचना की थी।

News Category