'मैं खुद को सक्षम नहीं पा रहा', यह कहते ही कुर्सी छोड़कर चले गए सभापति जगदीप धनखड़, राज्यसभा में क्यों मचा हंगामा?
पर्लीयमेंट न्यूज़ आज राज्यसभा में महिला रेसलर विनेश फोगाट का मामला जैसे ही उठा संसद में हंगामा मच गया। विपक्ष ने कई सवाल उठाए जिससे सभापति जगदीप धनखड़ काफी नाराज हो गए। खरगे ने कहा कि सरकार ने विनेश के मामले में कुछ नहीं किया जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा किया। हंगामे से धनखड़ काफी नाराज हो गए और कुर्सी छोड़कर चले गए।
नई दिल्ली:- संसद में आज कई बिल पेश किए जाने हैं, जिसमें से वक्फ एक्ट में संसोधन काफी चर्चित विषय है। इस बीच आज राज्यसभा में महिला रेसलर विनेश फोगाट का मामला जैसे ही उठा, संसद में हंगामा मच गया। विपक्ष ने कई सवाल उठाए, जिससे सभापति जगदीप धनखड़ काफी नाराज हो गए।
विनेश के साथ पूरा देश
सभापति धनखड़ ने आगे कहा कि पूरा देश विनेश फोगाट के साथ है। उन्होंने कहा कि हर कोई इस घटना पर दुखी है, पीएम और मैंने भी इस पर बयान दिया है, लेकिन इस पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बात पर विपक्ष ने सदन से वाकऑउट कर दिया
कुर्सी छोड़कर गए धनखड़
संसद में विपक्ष ने आज भी विनेश के मुद्दे को उठाया। इस बीच विपक्ष के विरोध पर हंगामा हो गया। खड़गे ने कहा कि हमें कारण जानना है कि आखिर क्या ऐसा हुआ कि एकदम से विनेश को बाहर किया गया और हमने कुछ नहीं किया।
विपक्ष के व्यवहार से सभापति नाराज
खरगे के सवाल के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रेन को चिलाकर विरोध किया। इस बात से धनखड़ काफी नाराज हो गए। धनखड़ ने कहा कि सदन में सभापति को चुनौती दी गई है और मेरे साथ सही व्यवहार नहीं किया गया। धनखड़ ने कहा कि मैं कुछ समय के लिए यहां बैठने के लिए खुद को सक्षम नहीं पा रहा हूं।
- Log in to post comments