Skip to main content

केदारनाथ धाम: गौरीकुंड में फंसे 150 लोगों निकाला, आज हेली सेवा से शुरू होगी यात्रा; किराये में मिलेगी छूट

केदारनाथ धाम केदारघाटी में आई आपदा के बाद से केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग पर पड़ावों पर फंसे सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। बुधवार से हेली सेवा के जरिये केदारनाथ यात्रा शुरू की जाएगी। यात्रियों को हेली के किराये में 25 प्रतिशत तक की रियायत दी जाएगी।

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में आई आपदा के बाद से केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग पर पड़ावों पर फंसे सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सातवें दिन बचाव और राहत कार्य पूरा हो गया है।

बुधवार से हेली सेवा के जरिये केदारनाथ यात्रा शुरू की जाएगी। यात्रियों को हेली के किराये में 25 प्रतिशत तक की रियायत दी जाएगी। हालांकि जगह-जगह मार्ग ध्वस्त होने के कारण अभी पैदल यात्रा स्थगित रहेगी।

आज भी राहत-बचाव कार्य जारी

वहीं एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा केदारनाथ पैदल धाम पैदल मार्ग पर लगातार रेस्क्यू और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आज बुधवार को सोनप्रयाग एसडीआरएफ टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर अशीष डिमरी के नेतृत्व में गौरीकुंड में फंसे 150 स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को पहाड़ी मार्ग से पैदल सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है।

लिनचोली से एसडीआरएफ के जवान कॉन्स रामनरेश के नेतृत्व में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की एक सब टीम द्वारा 60 स्थानीय लोगों एवं यात्रियों के समूह को रेस्क्यू किया जा रहा है।

अब तक 12 हजार यात्रियों का रेस्क्यू

केदारनाथ पैदल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। ऐसे में एक हफ्ते में पैदल मार्ग से भी यात्रा शुरू हो सकती है। बुधवार को राहत और बचाव कार्य में जुटी विभिन्न एजेंसियों ने 348 यात्रियों को सुरक्षित निकाला। अब तक 12 हजार यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है। सर्च अभियान के दौरान चार शव भी निकाले गए हैं।

News Category