बिहार ट्रेन न्यूज़ दिल्ली के आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन 7 अगस्त यानी आज रूट बदलकर जाएगी। यह ट्रेन अब नरकटियागंज-सिकटा रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं 8 अगस्त को सप्तक्रांति एक्सप्रेस भी रूट बदलकर चलेगी। आठ अगस्त को ही रक्सौल से आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलाई जाएगी। हालांकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
पटना:- सात अगस्त यानी बुधवार को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर होते हुए जाने वाली गरीब रथ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी। यह ट्रेन अब नरकटियागंज-सिकटा, रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
8 अगस्त को सप्तक्रांति का भी रूट बदलेगा
वहीं 8 अगस्त को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा एवं नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।
आठ अगस्त को ही गोरखपुर से खुलने वाली गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अब नरकटियागंज-सिकटा, रक्सौल-सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है। आठ अगस्त को ही रक्सौल से आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
- Log in to post comments