Skip to main content

Bihar Sipahi Bharti Exam: खगड़िया में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर छापामारी, 9 संदिग्ध को हिरासत में लिया

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में हाजीपुर के बाद खगड़िया में ताबड़तोड़ छापामारी की गई है। पुलिस ने एक विवाह भवन से 9 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस को यहां से कई ओएमआर सीट और आंसर की मिले हैं। खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के मुताबिक फर्जी आंसर सीट देने के आरोप में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 खगड़िया:- खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के चन्द्रकमल विवाह भवन में सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले 90 से अधिक परीक्षार्थी के जमा होने की सूचना मिलने के बाद परबत्ता थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात चन्द्रकमल विवाह भवन पर छापामारी की। परबत्ता थाना पुलिस जब विवाह भवन पहुंची तो देखा कि कई परीक्षार्थी जमा हैं।

कई ओएमआर सीट और आंसर सीट भी बरामद

इस विवाह भवन में मधेपुरा, कटिहार,पूर्णिया, भागलपुर सहित कई जिलों के परीक्षार्थी एक साथ जमा थे । पुलिस ने 9 परीक्षार्थी को हिरासत में ले लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। विवाह भवन से पुलिस ने कई ओएमआर सीट और आंसर सीट भी बरामद किया है। जो फर्जी बताया जा रहा है।

खगड़िया में सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए परीक्षार्थ

फर्जी आंसर सीट बांटने का आरोप: एसपी

फिलहाल पुलिस ने सभी सिपाही भर्ती के परीक्षार्थी को खगड़िया के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए भेज दिया है। खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने अभी सिर्फ इतना बताया है कि फर्जी आंसर सीट देने के आरोप में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

News Category