राहुल गांधी ने सुलतानपुर के मोची को किया फोन, जूतों की तारीफ के बाद कही ऐसी बात... भावुक हो गए रामचेत
सुलतानपुर के मोची रामचेत को सोमवार की सुबह 11 बजे अचानक एक फोन आया। फोन करने वाला कोई और नहीं बल्कि राहुल गांधी थे। राहुल की आवाज सुनते ही रामचेत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा- बोलिए मालिक। इस पर राहुल ने कहा मुझे मालिक मत कहिए। राहुल ने भेजे गए जूते की सराहना की। साथ ही सिलाई मशीन कैसी है इसके बारे में पूछा।
सुलतानपुर:-रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को रामचेत मोची से फोन पर बात कर उनका हाल जाना। इतना ही नहीं, उनके द्वारा भेजे गए जूतों की तारीफ की। बोले, आपने बहुत सुंदर बनाए हैं। जूते पहनकर उन्होंने अपने आवास में चहलकदमी भी की। सोमवार की शाम सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हुआ तो दैनिक जागरण ने रामचेत से बात की। उन्होंने राहुल गांधी से बात होने की पुष्टि की है।
अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर विधायक नगर चौराहे पर रामचेत मोची जूते-चप्पल की दुकान करते हैं। उनकी दुकान पर बीती 26 जुलाई को अचानक राहुल गांधी पहुंच गए। वह यहां एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट न्यायालय में चल रहे मानहानि केस में पेशी के बाद लौटते समय रुके थे। उन्होंने मोची का हाल जानने के बाद कारोबार में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली थी।
राहुल ने की थी चप्पल की सिलाई
खुद एक जूते की सोल चिपकाने के साथ ही एक चप्पल की सिलाई भी की थी। इसके बाद कुछ मदद का वादा करके चले गए थे। अगले ही दिन राहुल गांधी की टीम ने रामचेत को जूते सिलने के लिए बिजली चालित मशीन उपलब्ध कराई। इस पर उन्होंने दो जोड़ी जूते राहुल गांधी के लिए भेजे थे, जिसकी कीमत 1400 रुपये भी उनकी टीम
राहुल ने कहा- मुझे मालिक मत कहिए...
सोमवार की सुबह 11 बजे अचानक रामचेत के फोन की घंटी बजी। उन्होंने पूछा आप कौन। फोन करने वाले ने बताया कि मैं राहुल गांधी...। यह सुनते ही रामचेत की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने कहा बोलिए मालिक। इस पर राहुल ने कहा मुझे मालिक मत कहिए। उन्होंने हाल-चाल पूछते हुए उनके व्यवसाय के बारे में जानकारी ली और भेजे गए जूते की सराहना की। साथ ही सिलाई मशीन कैसी है, इसके बारे में पूछा।
भावुक हो गए रामचेत
इस दौरान रामचेत ने कहा कि आपके अब दर्शन कब होंगे, राहुल ने कहा कि जल्द...। राहुल ने करीब पांच-छह मिनट तक वार्ता की। रामचेत यह जानकारी देते हुए भावुक हो गए। इतना ही नहीं, वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी मोची की ओर से भेजे गए जूते पहनकर चहलकदमी भी कर रहे हैं।
- Log in to post comments