बिहार न्यूज़: बिहार CMO को पनवाड़ी ने दी थी बम से उड़ाने की धमकी, कोलकाता से हुआ गिरफ्तार
बिहार न्यूज़:- बिहार पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय को धमकी देने वाले मो. जाहिद को सोमवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोलकाता के बाउ बाजार में पान की दुकान चलाता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक उसने अपने तीन रिश्तेदारों को फंसाने के लिए तीन मोबाइल नंबरों के साथ बिहार सीएमओ को धमकी भरा ईमेल भेजा था।
पटना:- बिहार सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) को बम से उड़ाने की धमकी और अलकायदा ग्रुप के नाम से ईमल करने वाले आरोपी मो. जाहिद को पुलिस ने सोमवार को कोलकाता के बाउ बाजार से गिरफ्तार कर लिया है।
वह बाउ बाजार में पान दुकान चला रहा था। उसके पास से पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है, जिससे धमकी ईमेल भेजा गया था।
रिश्तेदारों को फंसाने के लिए भेजा था धमकी भरा इमेल
पूछताछ में पता चला कि वह अपने तीन रिश्तेदारों को पुलिस केस में फंसाने के लिए धमकी भरे ईमेल के साथ तीनों का नंबर भी अंकित किया था। 51 वर्षीय मो. जाहिद वह मूल रूप से बेगूसराय के भगवानपुर स्थित बनहरा खिजिरचक का निवासी है। उसे पटना लाया जा रहा है।
सीएमओ बिहार को 16 जुलाई को मिली थी धमकी
सचिवालय थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 16 जुलाई को सीएमओ बिहार के पटना स्थित कार्यालय की ईमेल आइडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। ईमेल आने के बाद एटीएस (आतंक निरोधक दस्ता ) ने जांच की।
ईमेल में धमकी के साथ ही तीन मोबाइल नंबर दिया गया था। एटीएस उन नंबर धारकों के बारे में जानकारी जुटाई और तीनों से पूछताछ किया गया। तीनों के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला। एफएसएल और टेक्निकल टीम भी मामले की जांच में जुटी थी।
जांच में यह जानकारी मिल गई कि किस मोबाइल और कहां से ईमेल भेजा गया था। वह मोबाइल और सिम किसके नाम से इसके बारे में भी पता चल गया। तकनीकी जांच में मो. जाहिद नाम सामने आया। इसके बाद शुक्रवार की शाम सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
बार बार बदल रहा था लोकेशन
केस दर्ज करने के बाद सचिवालय थाने की पुलिस टीम कोलकाता पहुंची। जहां आरोपी का लोकेशन मिल रहा था वह भीड़ अधिक थी। इस बीच आरोपी का लोकेशन भी बदल रहा था। कई घंटे पुलिस आरोपी के पीछे घूमते रही। सोमवार को जैसे ही उसका सही लोकेशन मिला, उसे दबोच लिया गया।
- Log in to post comments