Skip to main content


दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश शुरू, मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम भी सुहाना हो गया है। इससे बुधवार को दिल्ली में तेज बारिश हुई थी। वहीं दो घंटे की बारिश से एनसीआर में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया था जिससे कई लोगों की डूबकर मौत भी हो गई थी।

दिल्ली:-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम भी सुहाना हो गया है।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई थी, जिससे कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया था। जलभराव होने से कई लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई थी। 

येलो अलर्ट के बीच फिर पड़ा 'सूखा', नहीं हुई वर्षा

बुधवार को हुई झमाझम बरसात के बाद गुरुवार को दिल्ली में फिर ''सूखा'' पड़ा। हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के मौसम विभाग के यलो अलर्ट में पूरे दिन कहीं बूंदाबांदी भी नहीं हुई। यह बात अलग है कि एक दिन पहले की वर्षा के असर से उमस भरी गर्मी थोड़ा कम रही तो तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।

दिल्ली का एक्यूआई 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यलो अलर्ट भी जारी हो चुका है। गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा।

News Category