Skip to main content

लवलीना बोर्गोहेन मेडल से केवल एक कदम दूर, क्‍वार्टर फाइनल में एकतरफा अंदाज में की एंट्री

भारतीय महिला मुक्‍केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नॉर्वे की सुनीवा होफ्स्‍टाड को 50 के अंतर से मात दी। इसी के साथ लवलीना ने नॉर्थ पेरिस एरीना में बुधवार को महिलाओं के 75 किग्रा के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लवलीना बोर्गोहेन अपना दूसरा ओलंपिक मेडल पक्‍का करने से केवल एक जीत दूर हैं। लवलीना का क्‍वार्टर फाइनल में मुकाबला चीन की ली कियान से होगा

लवलीना बोर्गोहेन पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से एक कदम दू

  1.  

    , नई दिल्‍ली। ओलंपिक ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट लवलीना बोर्गोहेन ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में नॉर्वे की मुक्‍केबाज सुनीवा होफ्स्‍टाड को मात देकर महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बोर्गोहेन ने पेरिस ओलंपिक्‍स में मजबूत शुरुआत की और नॉर्वे की मुक्‍केबाज को 5:0 के नतीजे के साथ मात दी।

याद हो कि लवलीना बोर्गोहेन ने टोक्‍यो 2020 ओलंपिक्‍स में 69 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था। पेरिस ओलंपिक में वह 75 किग्रा वग्र में आठवीं वरीय बनकर हिस्‍सा ले रही हैं। वहीं, 20 साल की सुनीवा होफ्स्‍टाड ने अपना ओलंपिक डेब्‍यू किया।