यूपी सरकार ने 12,909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट किया पेश,
यूपी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 12909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि यह अनुपूरक बजट 12909 करोड़ 93 लाख रुपए का है और यह इस साल फरवरी में पेश किए गए 7.36 लाख करोड़ रुपये के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है। अनुपूरक बजट में राजस्व लेखे का व्यय 4227.94 करोड़ रुपए है।
यूपी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 12,909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में 2024-25 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगें प्रस्तुत कीं। उन्होंने बताया कि यह अनुपूरक बजट 12,909 करोड़ 93 लाख रुपए का है और यह इस साल फरवरी में पेश किए गए 7.36 लाख करोड़ रुपए के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है।
खन्ना ने कहा कि अनुपूरक बजट में राजस्व लेखे का व्यय 4227.94 करोड़ रुपए और पूंजी लेखे का व्यय 7981.99 करोड़ रुपए है।
- Log in to post comments