Skip to main content

 

आपदा नहीं, हत्या है', दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

UPSC Aspirants Death दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद यूपीएससी के छात्रों की मौत पर स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जाहिर की है। मालीवाल ने कहा कि यह घटना आपदा नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीड़ित के परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जानी चाहिए।

के बेसमेंट में पानी भरने के बाद यूपीएससी के 3 छात्रों की मौत हो गई। राव स्टडी सर्किल (आइएएस कोचिंग सेंटर) के बेसमेंट में छात्रों की मौत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जताई है। 

पीड़ितों के परिवार को दें एक करोड़ रुपये

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मालीवाल ने कहा कि यह घटना 'आपदा नहीं, बल्कि हत्या है।' उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र बड़ी मुश्किलों और बड़े सपनों के साथ देश भर से दिल्ली आते हैं और दुर्भाग्य से इस तरह मर जाते हैं, उनका ध्यान सभी को होना चाहिए।

News Category