Skip to main content

यूपी के इस जिले में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, मीटर में छेड़छाड़ करके कर रहे थे चोरी; पकड़े गए

UP Electricity उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के इंदिरा नगर के बजरंग नगर में दस किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। यह कनेक्शन रिलायंस इंफ्राटेक लिमिटेड के नाम से है। उपखंड अधिकारी राजीव राय व टेक्नीशियन योगेश कुमार ने वाणिज्य कनेक्शन चेक करने पर यह अनियमितता पाई। इसी प्रकार इंदिरा नगर निवासी निर्मल चंद्र के परिसर में नो डिस्पले मीटर चलता हुआ पाया गया।

मीटर में छेड़छाड़ करके कर रहे थे चोरी; पकड़े गए 

 लखनऊ। इंदिरा नगर के बजरंग नगर में दस किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। यह कनेक्शन रिलायंस इंफ्राटेक लिमिटेड के नाम से है। उपखंड अधिकारी राजीव राय व टेक्नीशियन योगेश कुमार ने वाणिज्य कनेक्शन चेक करने पर यह अनियमितता पाई। इसी प्रकार इंदिरा नगर निवासी निर्मल चंद्र के परिसर में नो डिस्पले मीटर चलता हुआ पाया गया। जांच की गई तो मीटर में 4,099 मीटर स्टोर पायी गई।

अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि 7 उपभोक्ताओं के यहां जांच के दौरान 102 किलोवाट का अधिक लोड पाया गया, यह लोड स्वीकृत लोड से अधिक था। 11 उपभोक्ता आवासीय बिजली का उपयोग वाणिज्यिक गतिविधियों के रूप में कर रहे थे। वहीं 278 बकाएदारों को एक सप्ताह में बकाया न जमा करने पर संयोजन काटने की नोटिस दी गई है।

Place