गोरखपुर में नक्शा पास कराने के लिए अभी 10 दिन करना होगा इंतजार, कार्यवृत्ति तैयार होने के बाद होगा काम
शासन की ओर से सात मार्च 2024 को नई महायोजना 2031 में शहर के बड़े क्षेत्र करीब 2500 एकड़ क्षेत्रफल को विनियमित करने का अधिकार शासन ने जीडीए बोर्ड को दे दिया था। बोर्ड ने इसके लिए एक कमेटी गठित की थी। इस कमेटी की रिपोर्ट पर सहमति जताते हुए 25 जुलाई को हुई प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में विनियमिति क्षेत्र के मानचित्र स्वीकृति को मंजूरी दे दी गई।
जीडीए में मानचित्र स्वीकृति पर अभी
, गोरखपुर। विनियमितिकरण क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए अभी और 10 से 15 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। इस संबंध में जीडीए बोर्ड की ओर से भले ही निर्णय ले लिया गया है, लेकिन बोर्ड बैठक की कार्यवृत्ति बनने के बाद ही मानचित्र स्वीकृति को लेकर आदेश जारी किया जा सकेगा।
उधर, जीडीए उपाध्यक्ष के आश्वासन पर विनियमित क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृति के लिए बोर्ड बैठक के पहले भी करीब दर्जन भर आवेदन किए जा चुके हैं। बोर्ड बैठक के बाद शुक्रवार और शनिवार को भी कुछ लोगों ने जीडीए कार्यालय पहुंचकर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। सभी को बताया जा रहा है कि कार्यवृ़त्ति तैयार होने के बाद ही इस क्षेत्र में निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत किए जा सकेंगे।
- Log in to post comments