पुलिस ने जारी की परिक्रमा के लिए गाइड लाइन, लाठी-डंडों पर प्रतिबंध, हुड़दंगी जाएंगे जेल
Agra Sawan Ki Parikrma सावन के दूसरे सोमवार पर आगरा के शिवालयों में परिक्रमा लगाने की परंपरा है। परिक्रमा के लिए शहर के साथ देहात से भी शिवभक्तों की टोलियां परिक्रमा के लिए निकलती हैं। परिक्रमा के चलते शहर में रूट डायवर्जन किया गया है और पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस ने गाइड लाइन जारी की है
Agra News: आगरा में सावन के दूसरे सोमवार को शिवमंदिरों की परिक्रमा लगती है। फाइल फोटो।
,आगरा। सावन के दूसरे रविवार शाम से ही लाखों की संख्या में भगवान शिव के भक्त शहर के प्रमुख शिव मंदिरों का अभिषेक करने के लिए निकलेंगे। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने विशेष इंतजाम किए हैं।
22 किमी का परिक्रमा मार्ग निर्धारित किया है और साथ ही डंडे और पानी के पाउच पर प्रतिबंध लगाया है। परिक्रमार्थियों के बीच घुस कर उपद्रव करने वालों पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। परिक्रमा मार्ग पर सरकारी संपत्ति का नुकसान करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। व्यवस्था संभालने के लिए पूर्वी जोन व पश्चिमी जोन से भी पुलिस बल लगाया गया है।
- Log in to post comments