Kargil Vijay Diwas 2024: सुराना गांव के लोगों को आज भी याद है 22 साल के सुरेंद्र की शौर्यगाथा
देश आज कारगिल विजय दिवस ( Kargil Vijay Diwas) मना रहा है। आज से 25 साल पहले भारतीय सेना ने दुश्मनों के खिलाफ ऑपरेशन विजय अभियान छेड़ा था। इसी ऑपरेशन में मुरादनगर इलाके के सुराना गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने भी दुश्मनों से लोहा लिया और मात्र 22 साल की आयु में देश के बलिदान हो गए। बाद में सरकार ने परिवार की आर्थिक मदद भी की।
25 साल पहले आज ही के दिन कारगिल में दुश्मनों के खिलाफ सेना ने चलाया था ऑपरेशन विजय। फाइल फोटो
- मुरादनगर। 25 वर्ष पूर्व कारगिल में भारतीय सेना ने दुश्मनों के खिलाफ ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) चलाया था, उस ऑपरेशन में मुरादनगर क्षेत्र के सुराना गांव के सुरेंद्र भी दुश्मनों से लोहा ले रहे थे।
मात्र 22 वर्ष की आयु में देश के लिए गोली खाकर सुरेंद्र कुमार ने शौर्य की ऐसी कहानी लिखी थी, जिसे आज भी सुराना गांव के लोग गर्व के साथ याद करते हैं और अपने बच्चों को सुनाते हैं।
सुराना के निवासी टेकराम व चंपावती के चार बेटों में सुरेंद्र दूसरे नंबर थे जो वर्ष 1997 में फौज में भर्ती हुए थे। आपरेशन विजय के दौरान सुरेंद्र कारगिल के द्रास सैक्टर में 5,140 पोस्ट पर तैनात थे। एक जुलाई 1999 को दुश्मनों से लोहा लेने के दौरान सुरेंद्र अपना बलिदान दिया था।
- Log in to post comments