Skip to main content

 

50 हजार के इनामी बदमाश को STF ने लुधियाना में दबोचा, पिस्‍टल दिखाकर करता था लूटपाट

एसटीएफ लखनऊ ने बेलघाट के शाहपुर जिगनिया निवासी रमेश यादव को पंजाब के लुधियाना से बुधवार को गिरफ्तार किया। मऊ में लूट की घटना के बाद से यह फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। इसके विरुद्ध गोरखपुर में चार आजमगढ़ में चार मऊ में एक और देविरया के गौरीबाजार थाने में एक मुकदमा दर्ज है।

Image removed.मऊ में पेट्रोल पंप कर्मी लूट करने वाला बदमाश रमेश यादव। स्रोत एसटीए

  1. , वाराणसी। वर्ष 2016 में 19 दिसंबर को मऊ में पेट्रोल पंप कर्मी को लूटने के बाद फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश रमेश यादव को एसटीएफ (वाराणसी यूनिट) ने 24 जुलाई को पंजाब के लुधियाना अंतर्गत जीडीएस कांवेंट स्कूल मेहरवान के पास से गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश के खिलाफ गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ और देवरिया में गंभीर अपराध के 11 मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर गाजीपुर जिला कारागार को सौंपेगी।