Skip to main content

हर के परिदृश्य को नया रूप देने के लिए भित्ति चित्र साइनेज जंक्शन डिजाइन सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना आदि का कार्य महाकुंभ से पहले करा लिया जाए। बागवानी के माध्यम से भी सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाए। इससे शहर की सुंदरता और बढ़ जाएगी। वहां पर स्थापित होने वाले शौचालयों को साफ-सुथरा रखा जाए।

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर लखनऊ में अपेक्स कमेटी की बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह। सौ. सूचना

  1.  

    , प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित शासन की शीर्ष समिति (अपेक्स कमेटी) की बैठक में लगभग 120 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है।

लखनऊ में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में मंजूर प्रमुख प्रोजेक्ट में असम की तकनीक बैंबू पिनिंग से महाकुंभ के दौरान गंगा की छोटी धाराएं बंद कराई जाएंगी, जिससे मुख्य धारा में पर्याप्त पानी तो रहेगा ही, साथ में छोटी धाराओं की जमीन को बसावट में उपयोग किया जा सकेगा। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण व भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण समन्वय स्थापित कर इस तकनीक पर कार्य कराया जाएगा।