Skip to main content
बजट 2024 राष्ट्रीय शेयर बाजार दुनिया मनोरंजन क्रिकेट अध्यात्म लाइफस्टाइल बिजनेस टेक-ज्ञान स्पेशल ऑटो शिक्षा एक्सप्लेनर वायरल जोक्स आम मुद्दे लोकसभा चुनाव 2024 जॉब्स कैरियर शहर चुनें ई-पेपर Join करें वीडियो खोजले डिजिटल भारत समिट जानना जरूरी है पॉलिटिक्स क

 

Paris Olympics: वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर Jannik Sinner ने पेरिस ओलंपिक से अचानक वापस लिया अपना नाम, इटली को बड़ा झटका

Paris Olympics 2024 वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर (Jannik Sinner) ने अपने गले में टॉन्सिल के संक्रमण के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे इटली को बड़ा झटका पहुंचा है। सिनर ने इसका एलान अपने सोशल मीडिया पर किया और बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर वह ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Image removed.Jannik Sinner ने Paris Olympics 2024 से अचानक वापस लिया नाम

  1.  नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज कुछ ही घंटे बाद होने वाला है। इस बार ओलंपिक में 10500 खिलाड़ी भाग ले रहे है, जिसके लिए पेरिस में कई कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है। पेरिस को इस बार ओलंपिक की मेजबानी दी गई है।

इस बीच पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से ठीक पहले दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे इटली को बड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं क्यों यानिक ने ओलंपिक खेलने से मना कर दिया।