ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुना', इमरजेंसी में लड़के की मौत के बाद स्वजन ने किया हंगामा
Deoria News In Hindi 12वीं के छात्र आदर्श को सांस लेने में तकलीफ होने पर स्वजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि यहां काफी देर तक वे डॉक्टर से ऑक्सीजन लगाने के लिए कहते रहे लेकिन मौजूद स्टाफ ने नहीं सुना। कुछ देर बाद आदर्श की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे स्वजन को समझाया है।
Deoria News: आदर्श की मौत इमरजेंसी में हंगामा करते स्वजन।
, देवरिया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर के रहने वाले 18 वर्षीय युवक आदर्श जायसवाल पुत्र हेमचंद जायसवाल की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हुई। स्वजन उसे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर आए। जहां कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।
स्वजन का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में डाक्टरों ने एक घंटे तक उपचार नहीं किया। ऑक्सीजन नहीं मिलने के चलते उसने दम तोड़ दिया। युवक के दम तोड़ने के बाद स्वजन हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस के समझाने पर किसी तरह माने और शव घर लेकर चले गए। आदर्श इंटरमीडिएट का छात्र था, जनता इंटर कॉलेज बैकुंठपुर में पढ़ता था।
- Log in to post comments