Skip to main content

ममता बनर्जी को 'आत्मनिरीक्षण दिवस' मनाना चाहिए', TMC की शहीद दिवस रैली पर भाजपा का हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार यानी आज शहीद दिवस के रूप में एक रैली को संबोधित कर रही हैं। इस दिन को शहीद दिवस मनाने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की है। पूनावाला ने कहा कि पार्टी वाम दलों से भी अधिक हिंसक हो गई है और TMC को शहीद दिवस के बजाय इस दिन को आत्मनिरीक्षण दिवस ​​के रूप में मनाना चाहिए।

TMC की शहीद दिवस रैली पर भाजपा का हमला 

नई दिल्ली, आईएएनएस। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को कोलकाता के एस्प्लेनेड में शहीद रैली को संबोधित कर रही हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत मिलने के बाद टीएमसी की यह पहली सबसे बड़ी रैली है। रविवार को 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की आलोचना की है। 

'आत्मनिरीक्षण दिवस' ​​मनाए TMC

पूनावाला ने कहा कि पार्टी 'वाम दलों से भी अधिक हिंसक हो गई है' और TMC को शहीद दिवस के बजाय इस दिन को 'आत्मनिरीक्षण दिवस' ​​के रूप में मनाना चाहिए। पश्चिम बंगाल में बढ़ते अपराधों की आलोचना करते हुए पूनावाला ने कहा, 'टीएमसी 21 जुलाई को शहीदों को याद करने का दावा करती है, लेकिन वास्तव में यह उनके लिए आत्मनिरीक्षण का दिन होना चाहिए।'