Skip to main content

 

बीते दिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और करीब 30 लोग घायल हैं। इस हादसे के हादसे के बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और ये सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही का नतीजा हैं।

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख

  1. , नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में हुई चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से कई यात्रियों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे राहत एवं बचाव कार्यों में हर संभव सहायता प्रदान करें।

रेल हादसे को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने कहा, लगातार हो रही रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और ये सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही का नतीजा हैं। कुछ दिन पहले लोको पायलटों से हुई चर्चा और हाल ही में हुई रेल दुर्घटनाओं पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट से भी यह बात स्पष्ट होती है।