भारत महिला एशिया कप 2024 के टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब के बचाव की शुरूआत करेगा। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे। 8 टीमें खिताब जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारतीय महिला टीम ने सात बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है।
में खेला जाएगा महिला एशिया कप 2024। फोटो- ACC सोशल मीडिया
- , नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान का मैच जब भी होता है रोमांच अपने सिर पर चढ़कर बोलता है। इस मैच को लेकर अलग ही उत्साह रहता है। नौ जून को भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप-2024 में भिड़ी थीं। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें टकराने जा रही हैं। महिला एशिया कप की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है और भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान से दांबुला में हैं। टीम इंडिया आठवीं बार चैंपियन बनने की फिराक में है।
टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के साथ-साथ नेपाल, मलेशिया, थाईलैंड और यूएई सहित पूर्ण सदस्य देश शामिल हैं। सात बार की चैंपियन भारत को पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। महिला एशिया कप 2022 में उपविजेता रही श्रीलंका को मेजबानी का अधिकार मिला है।
- Log in to post comments