मेडिकल पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी 2024 के लिए 185 शहर (NEET PG 2024 Exam City) निर्धारित किए गए हैं। इनमें से अपने पसंद के परीक्षा शहर चुनने का मौका उम्मीदवारों को दिया है। उम्मीदवार इन में से अपने पसंद के 4 शहर का चुनाव कर सकते हैं
NEET PG 2024 Exam City: परीक्षा चुनने के लिए NBSEMS की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर लॉग-इन करें।
नई दिल्ली। NEET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किए कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित होने वाले पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर के डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी (NEET PG) 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बनाए गए परीक्षा शहरों की सूची (Exam City List) जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा बृहस्पतिवार, 18 जुलाई को जारी सूची के मुताबिक परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में किया जाएगा।
NEET PG 2024 Exam City: NBEMS ने दिया एग्जाम सिटी चुनने का मौका
NBEMS ने NEET PG 2024 के लिए परीक्षा शहरों की सूची जारी करने के साथ ही साथ इनमें से अपने पसंद के परीक्षा शहर चुनने का मौका पंजीकृत उम्मीदवारों को दिया है। उम्मीदवार इन 185 शहरों में से अपने पसंद के 4 शहर का चुनाव कर सकते हैं और बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को इन्हीं 4 चुने गए शहरों में से किसी एक का आवंटन उम्मीदवार को किया जा सकता है।
- Log in to post comments