Skip to main content

 

Trump assassination Attempt पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब वह अपनी चुनावी रैली में भाषण दे रहे थे। हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए। गोली उनके दाहिने कान को गोली छूकर निकली। हमलावर को मार गिराया गया है। अब तक हमले के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। जानिए क्या थी पूरी घटना और रैली में क्या हुआ।

हमले के बाद वापस उठकर समर्थकों का जोश बढ़ाते 

 नई दिल्ली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और आगामी चुनाव में रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। हालांकि, वह हमले में बच गए। गोली उनके दाहिने कान को छूकर निकल गई। ट्रम्प शनिवार को पिट्सबर्ग से लगभग 30 मील दूर पेंसिल्वेनिया के बटलर में अपनी चुनावी रैली में भाषण दे रहे थे, उसी वक्त यह घटना हुई।

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने भाषण की शुरूआत में लिखी हुई स्पीच बोलनी शुरू की, लेकिन थोड़ी ही देर में इससे बोर हो गए और कहा कि अगर मैं टेलीप्रॉम्प्टर बंद कर दूं तो आपको कोई आपत्ति तो नहीं होगी। ट्रंप ने कहा कि ये टेलीप्रॉम्प्टर बहुत उबाऊ हैं। उन्होंने फिर अपनी टीम से एक चार्ट स्क्रीन पर दिखाने को कहा, जिसमें अप्रवासियों के अमेरिका में आने से जुड़े आंकड़े थे। उन्होंने चार्ट की ओर इशारा करते हुए कहा, 'देखो हमारे देश को क्या हुआ।'

अचानक शुरू हुई फायरिंग

इतना कहते ही अचानक से पांच से छह राउंड विस्फोट की आवाज सुनाई दी। ट्रंप ने अपना सिर घुमाया और जल्द ही झुक गए। "नीचे उतरो, नीचे उतरो, नीचे उतरो" कहते हुए सीक्रेट सर्विस एजेंट चिल्लाने लगे और मंच पर पहुंचकर ट्रंप को घेर लिया। भीड़ ने भी चिल्लाना शुरु कर दिया। धुएं का घना बादल मंच के दाहिनी ओर मंडराया फिर तेजी से तितर-बितर हो गया।