अभी तक कई फिल्मों के सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुके हैं। इस लिस्ट में सनी देओल की गदर 2 से लेकर कमल हासन की इंडियन 2 तक शामिल है। सालों बाद बड़े पर्दे पर आकर सनी देओल की मूवी ने तहलका मचा दिया था। अब कई और ऐसी फिल्में हैं जिनके अगले पार्ट कई सालों बाद दस्तक देने वाले हैं।
आने वाली फिल्मों के सीक्वल
- , नई दिल्ली। कमल हासन स्टारर फिल्म 'इंडियन 2' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म साल 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है। सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा भी और कई ऐसी मूवीज हैं, जिनके सीक्वल सालों बाद बनकर दर्शकों के सामने आने वाले हैं और ऑडियंस को उनका बेसब्री से इंतजार भी है।
कुछ समय पहले ही जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' का भी एलान किया गया था। वहीं, 2023 में आए गदर के सीक्वल 'गदर 2' को लोगों से काफी प्यार मिला था। ऐसे में चलिए जानते हैं किन-किन फिल्मों के सीक्वल सालों बाद रिलीज हुए हैं और किसके होने वाले हैं। साथ ही लंबे समय में रिलीज होने पर इससे मेकर्स को क्या फायदा और नुकसान हुआ।
- Log in to post comments