उत्तर-प्रदेश के महराजगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रथम किस्त लेकर 11 लाभार्थी फरार हो गए हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा में परियोजना निदेशक ने जांच की। इसकी खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन 11 लाभार्थियों पर केस दर्ज किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त लेकर लाभार्थी फरार हो गए हैं
, महराजगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रथम किस्त लेकर फरार हुए लाभार्थियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। रविवार को परियोजना निदेशक डीआरडीए रामदरस चौधरी ने निचलौल ब्लाक सभागार में बैठक कर आवास के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने फरार और गांव छोड़कर पलायन करने वाले लाभार्थियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने और धन की रिकवरी कराने का आदेश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा में परियोजना निदेशक ने पाया कि निचलौल ब्लाक क्षेत्र में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 तक कुल 12481 आवास बनने थे। लेकिन अभी तक 12370 आवास ही बने हैं। 111 आवास अधूरे हैं।
- Log in to post comments