Skip to main content

Image removed.Flood In Pilibhit Water Enter In Bisalpur बीसलपुर में देवहा नदी की बाढ़ का पानी आने से कई मुहल्लों में पानी भर गया है। बिजलीघर में पानी आने के बाद से बिजली गुल हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज पूरनपुर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आ रहे हैं। हालांकि अब शारदा नदी का जलस्तर धीरे−धीरे कम हो रहा है जो राहत भरी बात है।

Image removed.बीसलपुर में बाढ़ का पानी घुसने का दृश्य।

 पीलीभीत। शारदा के साथ ही देवहा नदी में अब जलस्तर में कमी आ रही है। शहर के मुहल्लों, सड़कों से बाढ़ का पानी उतर रहा है। लेकिन अब बाढ़ का पानी अब बीसलपुर में पहुंच गया है। वहां कई मुहल्लों, कॉलोनियों के साथ ही बिजलीघर में भी बाढ़ का पानी घुस गया। ऐसे में नगर सहित गांवों की बिजली ठप हो गई है। उप जिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण करके जलभराव की स्थिति का जायजा लिया है।

देवहा नदी में आई बाढ़ का पानी शहर के मुहल्लों से धीरे धीरे उतर रहा है। यह पानी मंगलवार की रात बरखेड़ा क्षेत्र होते हुए बीसलपुर की ओर बढ़ गया। देर रात में बाढ़ का पानी बीसलपुर में पटेलनगर कॉलोनी में पहुंच गया। वहां अनेक घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है।