शायद ही कोई ऐसा हो जिसे Butter नहीं। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत को फायदा भी पहुंचाता है। हालांकि जरूरत से ज्यादा इसे खाने से कई गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं। बाजार में मिलने वाले मक्खन में आमतौर पर नमक और फैट की मात्रा ज्यादा होती है जो हानिकारक हो सकती है। ऐसे में आप इन Healthy Alternatives से इसे रिप्लेस कर सकते हैं।
डाइट में शामिल करें बटर के ये हेल्दी ऑल्टरनेटिव्स
नई दिल्ली। बटर हमारे खानपान का एक अहम हिस्सा है। इसे मक्खन के नाम से भी जाना जाता है, जिसे आमतौर पर लोग ब्रेड या टोस्ट के साथ खाना पसंद करते हैं। इसके अलावा कई लोग बन मक्खन भी बड़े शौक से खाते हैं। साथ ही कई ऐसे व्यंजन भी हैं, जिसमे बटर का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले बटर को डाइट का हिस्सा बनाते हैं, जिसमें नमक और फैट भारी मात्रा में होता है, जिससे सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।
ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बटर के कुछ ऐसे हेल्दी ऑल्टरनेटिव्स के बारे में, जिन्हें आप मक्खन की जगह अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं और इससे आपकी सेहत का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। आइए जानते हैं बटर के लिए हेल्दी ऑल्टरनेटिव्स-
- Log in to post comments