ICAI CA Inter Exam 2024:
चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) के इंटरमीडिएट कोर्स के लिए सितंबर में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं (ICAI CA Inter September Exam 2024) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ द्वारा 7 जुलाई से शुरू कर दी गई है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट करना होगा। फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है।
ICAI CA Inter September Exam 2024: विलंब शुल्क के साथ 23 जुलाई कर भर सकेंगे फॉर्म।
, नई दिल्ली। सीए इंटर कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए अपडेट। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (ICAI) ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) के इंटरमीडिएट कोर्स के लिए सितंबर में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। संस्थान द्वारा सीए इंटर सितंबर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जाने की शुरूआत 7 जुलाई से शुरू की गई और छात्र-छात्राएं अपना एग्जाम फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 20 जुलाई की रात 11.59 बजे तक भर सकते हैं।
ICAI CA Inter September Exam 2024: विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 23 जुलाई
हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वे विलंब शुल्क के साथ अपना परीक्षा फॉर्म 23 जुलाई की रात 11.59 बजे तक भर सकेंगे। वहीं, इसके बाद जिन छात्र-छात्राओं को अपने आवेदन में सुधार या जरूरी संशोधन करना है तो इसके लिए वे ICAI द्वारा 24 जुलाई की सुबह 10 बजे से ओपेन की जाने वाली करेक्शन विंडो के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। स्थान ने सीए इंटर सितंबर 2024 एग्जाम फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 26 जुलाई (रात 11.59 बजे तक) निर्धारित की है।
- Log in to post comments