विराट कोहली की फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम के लिए चिंता का विषय बन गई थी। फाइनल से पहले उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। स्टार बल्लेबाज ने फाइनल से पहले केवल 75 रन ही बनाए थे। हालांकि कोहली ने तब अच्छा प्रदर्शन किया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मैच जिताऊ 76 रन बनाए
विरट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म की बताई वजह। फोटो- स्क्रीन ग्रैब
- नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बन गई थी। फाइनल से पहले इस स्टार बल्लेबाज के बल्ले से महज 75 रन निकले थे। हालांकि, फाइनल में विराट कोहली ने मैच जिताऊ पारी खेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान, कोहली ने बताया कि फाइनल में जाने से पहले उनका आत्मविश्वास बिल्कुल टूट चुका था। उन्होंने बताया कि कैसे ऐतिहासिक पारी खेलने के लिए रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें प्रेरित किया।
वर्ल्ड कप जीने के बाद भारत लौटी टीम के साथ पीएम मोदी ने विशेष मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों से उनके टी20 वर्ल्ड कप के अनुभवों के बारे जानकारी ली। इस दौरान कोहली ने पीएम को बताया कि उन्होंने द्रविड़ से कहा कि वह टूर्नामेंट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अहंकार ने टूर्नामेंट के दौरान उनके खेल को बर्बाद कर दिया।
- Log in to post comments