Skip to main content

 

Image removed.हर बार की तरह अंतुतु बेंचमार्क की जून 2024 की लिस्ट जारी हो गई है। परफॉर्मेंस के मामले जून में किस स्मार्टफोन ने अच्छा काम किया है। मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए जारी की गई लिस्ट में एक बार फिर परफॉर्मेंस के लिहाज OnePlus के Ace 3V ने कामयाबी हासिल की है। जबकि दूसरे नंबर पर रियलमी का फोन रहा है

Image removed.परफॉर्मेंस के लिहाज OnePlus के Ace 3V ने कामयाबी हासिल की है

 नई दिल्ली। हर बार की तरह अंतुतु बेंचमार्क की जून 2024 की लिस्ट जारी हो गई है। इसमें बताया गया है कि परफॉर्मेंस के मामले जून में किस स्मार्टफोन ने अच्छा काम किया है। मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए जारी की गई लिस्ट में एक बार फिर परफॉर्मेंस के लिहाज OnePlus के Ace 3V ने कामयाबी हासिल की है। इस फोन को बेंचमार्किंग में 1379517 स्कोर प्राप्त हुआ है।

परफॉर्मेंस में कौन सा फोन बेस्ट?

जून 2024 में लिस्ट में सबसे ऊपर OnePlus Ace 3V रहा है तो दूसरे नंबर पर 1379517 स्कोर के साथ रियलमी जीटी नियो6 एसई रहा है। दोनों ही फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 7+ Gen 3 चिपसेट से संचालित होते हैं। लेकिन दिलचस्प है कि परफॉर्मेंस में वनप्लस का स्मार्टफोन 55,000 पॉइंट आगे है। Ace 3V में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलती है। फोन गेमिंग ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा के साथ भी आता है।