उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ट्रांसपोर्टर ने गांव के पड़ोसी द्वारा धोखे से जमीन अपने नाम करा लेने से क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन दिन से परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन पता नहीं चला। पत्नी का आरोप है कि सुसाइड नोट मिलने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
मृतक ट्रान्सपोर्टर वीरेन्द्र तिवारी की फाइल फोटो। स्वज
कल्याणपुर। कल्याणपुर में ट्रांसपोर्टर ने गांव के पड़ोसी द्वारा धोखे से जमीन अपने नाम करा लेने से क्षुब्ध होकर जीटी रोड रेलवे लाइन के पास पेड़ में बेल्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ट्रांसपोर्टर मंगलवार शाम पत्नी और बच्चों से कुछ देर में घर आने की बात कहकर निकला था। तीन दिन तक स्वजन खोजबीन करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला।
शुक्रवार दोपहर राहगीरों रेलवे लाइन किनारे पेड़ से शव लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी। घर से निकलने के बाद स्वजन को एक सुसाइड नोट मिला था। वह चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी।
- Log in to post comments