Skip to main content

 

Moradabad News in Hindi पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को पहले कम पैसे लगाकर लत लगवाते थे। एक बार जब लोगों को लत लग जाती थी। उसके बाद आरोपी उनसे साइबर ठगी करते थे। पुलिस को आरोपियों के पास से लैपटॉप मोबाइल फोन और कई सारे सिम बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही ह

Image removed.आरोपी दुबई से लेकर आए थे ट्रेनिंग फिर मोबाइल फोन से लोगों को देते थे

  1.  मुरादाबाद। भगतपुर पुलिस ने गेम के बहाने कमाई कराने का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी दानिश और अफजाल दोनों ही थाना भगतपुर के ग्राम रोशनपुर बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं।

आरोपित लोगों को पांच हजार रुपये महीने देने का लालच देकर खाता खुलवा लेते थे। खातों में साइबर ठगी की धनराशि मंगाते थे। इसके लिए आरोपित लोगों को आनलाइन गेम खेलने का लालच देते थे।

News Category