RGA news
आयोग ने कहा है कि महिला आयोग इन अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है और महुआ मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध करता है। साथ ही आयोग ने मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए की बात कही है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि तीन दिनों के भीतर आयोग को विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भेजी जानी चाहिए।
महिला आयोग ने मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया।
- नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर विवाद हो गया है। दरअसल, रेखा शर्मा हाथरस भगदड़ कांड में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने गई थीं, महुआ ने इसी को लेकर कटाक्ष किया था।
अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा है कि यह अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और महिलाओं के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है
- Log in to post comments