दिल्ली में सोने की कीमत 530 रुपये बढ़कर 73080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चादी की कीमतों में भी 1200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले कारोबार में सोना 72550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 91300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतें में 1 प्रतिशत से अधिक और चांदी में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई
चांदी और सोने की कीमतों में आई तेजी , जानिए क्या है आज की कीमत
नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 530 रुपये बढ़कर 73,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में पीली धातु 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
- Log in to post comments