Skip to main content

Image removed.

RGA news 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हुई थी। बाबर आजम की बल्लेबाजी पर भी निशाना साधा गया था। अब बाबर आजम ने अपने खेल में सुधार करने का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से मदद मांगी है। आजम की कप्तानी भी निशाने पर है।

Image removed.बाबर आजम की बल्लेबाजी की हो रही है आ

  1.  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने टी-20 कौशल को फिर से तराशने के लिए प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटिंग कोच शेनन यंग की सहायता मांगी है। बाबर ने टी-20 विश्व कप के चार मैचों में 101 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए।

पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सुपर आठ में प्रवेश नहीं कर पाया और पहले दौर से बाहर हो गया। बाबर ने आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और जेक फ्रेजर मैक्गर्क को कोचिंग दे चुके यंग से मुलाकात की और उनके साथ टी-20 प्रारूप में सफलतापूर्वक पावर शॉट लगाने के लिए आवश्यक कौशल पर चर्चा की।