Skip to main content

 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान सर ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) ने खुलासा किया है कि उन्हें दूसरी बार गले के कैंसर हो गया हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने इसकी जानकारी दी और बताया कि 20 साल पहले वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात दे चुके थे लेकिन एक बार फिर से वह दोबारा कैंसर का शिकार हो गए हैं।

Image removed.Geoffrey Boycott को 20 साल बाद फिर हुआ कैंस

 नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ज्योफी बॉयकॉट ने ये घोषणा की है कि वह दूसरी बार गले के कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो गए हैं। 83 साल के बॉयकॉट ने बताया कि उनके प्रारंभिक उपचार के 20 साल बाद कैंसर वापस आ गया है और अब वह फिर से सर्जरी कराएंगे। यॉर्कशायर और इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज बॉयकॉट ने अपने 25 साल के करियर में शानदार 151 फर्स्ट क्लास शतक जड़े। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 108 टेस्ट मैच खेले और 1982 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Geoffrey Boycott को 20 साल बाद फिर हुआ कैंसर

दरअसल, इंग्लैंड के महान क्रिकेटर र ज्योफ्री बॉयकॉय ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में, मेरा एमआरआई स्कैन, सीटी स्कैन, पीईटी स्कैन और दो बायोप्सी हुई हैं, जिससे ये पुष्टि हुई है कि मुझे गले का कैंसर है और मुझे ऑपरेशन की जरूरत होगी। पिछले अनुभव से, मैं समझता हूं कि दूसरी बार कैंसर पर काबू पाने के लिए अच्छे इलाज और भाग्य की जरूरत होगी। भले ही ऑपरेशन सफल हो, हर कैंसर रोगी जानता है कि उन्हें इसके दोबारा लौटने की संभावना के साथ जीना होगा। इसलिए, मैं बस इसके साथ आगे बढूंगा और अच्छे नतीजे की कामना करूंगा।