Indian Farm Worker Dies भारत और इटली का रिश्ता अभी चर्चाओं में है। दोनों देश के बीच मधुर संबंध हैं इसका परिचय भी आए दिन देखने को मिलता रहता है। वहीं इस बीच भारत के एक मजदूर की मौत इटली में हो गई जिसमें उसका मालिक जिम्मेदार पाया गया था। मजदूर के मौत के बाद मोदी सरकार ने इटली से इसपर कार्रवाई करने की मांग की।
इटली में भारतीय मजदूर की मौत
, रोम। इटली की पुलिस ने कृषि उपकरण से हाथ कटने के कारण हुई एक 31 वर्षीय भारतीय श्रमिक की मौत के मामले में एक खेत के मालिक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियोजकों ने यह जानकारी दी।
एएनएसए समाचार एजेंसी के अनुसार, खेत के मालिक ने खून से लथपथ श्रमिक को ऐसे ही छोड़ दिया था और एम्बुलेंस तक को फोन नहीं किया तथा अत्यधिक खून बहने के कारण श्रमिक की मौत हो गई थी। यह घटना तब घटी थी जब श्रमिक पिछले महीने रोम के निकट लाजियो में स्ट्रॉबेरी को मशीन से तोड़ रहा था। मजदूर की दो दिन बाद रोम के एक अस्पताल में मौत हो गई, जहां उसे एयरलिफ्ट किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने मंगलवार को कथित गैंगमास्टर एंटोनेलो लोवाटो को सिंह की हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया।
- Log in to post comments