Skip to main content

 

 नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने नोटिफिकेशन में बतया गया कि देश के 9 एनबीएफसी (NBFC) ने सर्टिफिकेशन ऑफ रजिस्ट्रेशन सरेंडर कर दिया है। इन एनबीएफसी में उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (Ujjivan Financial Services) भी शामिल है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इन एनबीएफसी ने सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन भी सरेंडर कर दिया है।

NBFC ने क्यों लिया ये फैसला

केंद्रीय बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इनमें से 5 गैर-वित्तीय संसस्थान ने अपना सीओआर सरेंडर कर दिया है। यह सभी संस्थान गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान व्यवसाय से बाहर निकल चुकी हैं। यह एनबीएफसी विगफिन होल्डिंग्स, स्ट्रिप कमोडील, एलियम फाइनेंस, इटरनाइट फिनवेस्ट और फिनो फाइनेंस हैं।