Skip to main content

आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) के जुलाई सत्र (Andhra Pradesh APTET July 2024) के लिए अधिसूचना आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (APDSC) ने मंगलवार 2 जुलाई को जारी की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान आज यानी बुधवार 3 जुलाई से किया जा सकता है जबकि परीक्षा के लिए पंजीकरण बृहस्पतिवार 4 जुलाई से किए जा सकते हैं

Image removed.Andhra Pradesh APTET July 2024: आवेदन APDSC के विशेष पोर्टल, aptet.apcfss.in पर कर सकते हैं।

 नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश टीईटी 2024 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (APDSC) ने आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग द्वारा मंगलवार, 2 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार, 4 जुलाई को शुरू हो रही है। हालांकि, आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत परीक्षा शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया एक दिन पहले यानी बुधवार, 3 जुलाई को ही शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से 17 जुलाई तक अपना पंजीकरण कर सकेंगे

Andhra Pradesh APTET July 2024: कहां और कैसे करें पंजीकरण?

आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) 2024 के लिए आवेदन APDSC द्वारा इस परीक्षा के लिए लॉन्च किए गए विशेष पोर्टल, aptet.apcfss.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पोर्टल पर पंजीकरण और परीक्षा शुल्क के भुगतान करना होगा और फिर उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण पूरा कर सकेंगे। आवेदन के बाद उम्मीदवार को अप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना चाहिए।