Parliament Session 2024 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हिंदू धर्म पर टिप्पणी पर भाजपा और उसके सहयोगियों ने नाराजगी जताई है। हंगामा सबसे पहले तब हुआ जब गांधी ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि "जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे हिंसा की बात करते हैं।" उन्होंने किसानों की मांगें पूरी न करने और NEET को लेकर चल रहे विवाद को लेकर केंद्र पर निशाना साधा
Parliament Session 2024 LIVE Updates: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधेंगे निशान
नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आज पहली बार NDA के सांसदों के साथ बैठक की।
वहीं, एक दिन पहले, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगवान शिव का चित्र दिखाते हुए सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लिया था बीजेपी ने गांधी के भाषण में किए गए कई दावों को चुनौती दी है और अध्यक्ष ओम बिरला से कार्रवाई की मांग की है।
- Log in to post comments