Skip to main content

 

भारतीय टीम के पूर्व कोच इस समय जानलेवा बीमारी से लड़ रहे हैं। वह लंदन में अपना ईलाज करा रहे हैं लेकिन उनके पास फंड की कमी हो गई है। टीम इंडिया के दो दिग्गजों ने बीसीसीआई तक ये बात पहुंचाई है और मदद की मांग की है। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने कहा है कि वह इस मामले को देखेंगे और मदद की कोशिश करेंगे।

Image removed.भारत के पूर्व कोच इस समय जानलेवा बीमारी से जूझ रहे है

 नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और चीफ सेलेक्टर रह चुके संदीप पाटिल ने अपने साथी के लिए बीसीसीआई से मदद की गुहार लगाई है। टीम इंडिया के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ इस बीमारी से जूझ रहे हैं। पाटिल ने कहा है कि अंशुमन के पास अपना ईलाज करने के लिए पैसे नहीं हैं और इसलिए उन्होंने बीसीसीआई से पूर्व खिलाड़ी की मदद की गुहार लगाई है।

गायकवाड़ बीते एक साल से ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। वह लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। संदीप पाटिल और भारत के एक और पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने उनसे मुलाकात की। उनसे मिलने के बाद दोनों ने बीसीसीआई से अंशुमन की मदद की बात कही है।