Skip to main content

Image removed.

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस खूनी जंग में अबतक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इजरायली सेना गाजा के कई लोगों को बंधक बनाकर रखी हुई है तो वहीं हमास के आतंकी भी इजरायली लोगों को बंधक बनाकर उनपर अत्याचार कर रही है। इस बीच इजरायल ने गाजा अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर को रिहा किया है।

Image removed.गाजा के अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबू सेलमि

  1. एपी, खान यूनिस (गाजा पट्टी)। इजराइल ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेलमिया को रिहा कर दिया है। निदेशक की यह रिहाई सोमवार को हुई है। सात महीने पहले इजरायल की सेना ने खान यूनिस पर छापा मारा था। इजरायली सेना का आरोप है कि इसका इस्तेमाल हमास के कमांड सेंटर के रूप में किया जा रहा था।

डायरेक्टर मोहम्मद अबू सेलमिया को नवंबर में इजराइल ने तब हिरासत में लिया था जब इजराइल ने अल-शिफा अस्पताल पर छापा मारा था। इजराइली सेना ने अस्पताल पर छापा मारने की वजह बताते हुए कहा था कि उस का अनुमान था कि हमास अस्पताल का इस्तेमाल कर रहा है और हमास अस्पताल में सुरंग बना रहा। हालांकि, इन आरोपों से अबू सेलमिया और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने इनकार किया।