भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजों ने पहले दिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और रिकॉर्ड स्कोर बना दिया। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अच्छे हाथ दिखाए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को कमजोर कर टीम को मजबूती दिला दी है।
IND W vs SA W Test Day 3 Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता, सुने लुस शतक बनाकर हुईं आउट
India Women vs South Africa Women Only Test: भारतीय बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को परेशान किया है। तीसरे दिन पहले सत्र में ही साउथ अफ्रीकी पहली पारी 266 रन पर सिमट गई। भारत ने फॉलोऑन दिया है। स्नेह राणा ने 8 विकेट चटकाए।
भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 603 रन घोषित कर दी थी। भारत के लिए शेफाली वर्मा न 205, स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए सुनू लुसे ने 65 रनों की पारी खेली। मारिजाने कैप 69 रन बनाकर नाबाद रहीं।
- Log in to post comments